कहानी की शुरुआत होती है एक खतरनाक सीरियल किलर की गिरफ्तारी के साथ, जिसके ऊपर बेहद बेरहम तरीके से किए गए तीन कत्लों का इलज़ाम है। क़त्ल इतनी बेरहमी और क्रूरता के साथ किए गए हैं की पूरे देश में डर का माहौल पैदा हो गया है, क़त्ल करने के क्रूर तरीके के कारण इस अपराधी को लोग मॉन्स्टर कह के पुकार रहे हैं । जिस अपराधी पे मॉन्स्टर होने का आरोप है उसका नाम है 'देव ' । क्या देव पे लगाए गए इलज़ाम सच हैं ? क्या सच में देव ने ही यह सारे कत्ल किए हैं ? क्या देव ही असली मॉन्स्टर है या उसे किसी साज़िश के तहत इन सब में फसाया गया है ? जैसे जैसे केस की सुनवाई आगे बढ़ती है तो गहरे राज़ उजागर होते हैं। शालिनी जो देव उर्फ़ मॉन्स्टर के खिलाफ केस लड़ रही है क्या मॉन्स्टर को सज़ा दिलाने में कामयाब हो पाएगी ? जैसे जैसे केस आगे बढ़ता है देव की तीन कहानियां सामने आती हैं, उनमे से कौन सी कहानी सच्ची है, क्या देव उर्फ़ मॉन्स्टर बेगुन्हा है या एक शातिर अपराधी जो अदालत को गुमराह कर रहा है। क्या शालिनी सच का पता लगा पाएगी ? इंडिया की नंबर 1 साइंस-फिक्शनल बुक K-The Last Warrior के लेखक तरुण जॉली द्वारा प्रस्तुत है दिल दहला देने वाली मर्डर मिस्ट्री मॉन्स्टर।
The story begins with the arrest of a dangerous serial killer who is charged with three brutal murders. The killings have been done with such ruthlessness and cruelty that an atmosphere of fear has been created in the whole country. Due to the cruel way of killing people, everyone is calling this criminal a Monster. The name of the criminal who is accused of being a ‘Monster’ is 'Dev'. Is the allegations against Dev are true? Is it really Dev who has done all these murders? Is Dev the real monster or he has been implicated in all this under some intrigue? As the case progresses, some unexpected secret gets revealed. Will Advocate Shalini who is fighting a case against Dev be able to punish the monster? As the case progresses three stories of Dev emerge, which of them is true? Is Dev aka Monster is innocent or a vicious criminal who is misleading the court. Will Shalini be able to find out the truth? The heart-pounding Murder Mystery Monster is written by Tarun Jolly, author of India's No.1 science-fictional book K-The Last Warrior.
Genre: FICTION / Mystery & Detective / Generalजस्टीस सुब्रमणियम ने शालिनी को बीच में ही टोकते हुए कहा , " एडवोकेट शालिनी आप जैसे वरिष्ठ वकील के मुँह से ऐसी बातें शोभा नहीं देतीं, अभी आपने केस की शुरुआत भी नहीं की और फैसले की मांग कर रहीं हैं , आप पहले यह साबित कीजिए की देव ने ही सारे अपराधों को अंजाम दिया है। मैं जानता हूँ देव ने पुलिस के सामने अपने सारे अपराध कबूल किए हैं लेकिन यह बात आप और यहाँ मौजूद सभी लोग अच्छी तरह जानते हैं कि पुलिस के सामने दी गई गवाही की कोर्ट में कोई मान्यता नहीं है, अगर देव ने ब्यान दिया है तो आप कोर्ट के सामने उससे उसके सारे अपराध अभी कबूल करवाइये। और हाँ एक और बात जब तक ये जुर्म साबित नहीं हो जाते तब तक देव सिर्फ सस्पेक्ट है अपराधी नहीं इसलिए उसे उसके नाम से ही पुकारें ना की मॉन्स्टर कह के।" एडवोकेट शालिनी, "आई ऍम सॉरी योर ऑनर , मैं इस बात का पूरा ध्यान रखूंगी। तो पहले में केस को आपके सामने पेश करती हूँ। सस्पेक्ट देव के ऊपर 3 क़त्ल के इलज़ाम हैं, और यह कोई आम क़त्ल नहीं बल्कि बड़ी बेरहमी के साथ किए गए मर्डर्स हैं। जिन तीन हत्याओं को अंजाम दिए गया उनमे से 2 नाबलिग 16 साल के स्कूल में पढ़ने वाले मासूम विद्यार्थी थे जिनके नाम हैं ‘ सोनू ’ और ‘ विकास ’। सस्पेक्ट का तीसरा शिकार 37 वर्षिय बिज़नेस मैन ‘ जे.जे ’ उर्फ़ ‘ जवाहर झा ’ हैं। जे.जे की बेरहमी से हत्या करने के बाद ही सस्पेक्ट देव को मौके वारदात से रंगे हाथों पकड़ा गया। सस्पेक्ट देव को ‘ मॉन्स्टर ’ इस लिए बोला जा रहा है क्यूंकि इन तीनों हत्याओं को जिस तरह अंजाम दिया गया वो एक मॉन्स्टर या हैवान ही कर सकता है। पहला मर्डर 10 अक्टूबर 2019 को 16 वर्षीय ‘ सोनू ’ का उसी के घर के अंदर किया जाता है। उस रात वो घर में अकेला था। सोनू के पेरेंट्स (माता-पिता) किसी करीबी रिश्तेदार की शादी पे गए हुए थे, क्यूंकि सोनू का अगले दिन एग्जाम था इसलिए वो घर पर ही रुक के पढ़ाई कर रहा था।
Language | Status |
---|---|
English
|
Already translated.
Translated by Mayuri Walke
|